अधिकमास में राशिनुसार करें श्रीकृष्ण की उपासना, पूरी होगी हर मनोकामना | Boldsky

2020-09-25 34

Once every three years, the maximum amount comes, which is formed by the difference between the lunar year and the sun year. In the year 2020, after 160 years, there has been a coincidence that the Ashwash month has come in Ashwin month. It is forbidden to do any kind of auspicious work during the overdose.There is a law to worship Lord Vishnu in worship of Lord Vishnu in Adhimaas. By his grace, positiveness prevails in life. Today, through this article, you know which Krishna mantra you can chant according to your zodiac sign in times of excess.

हर तीन साल में एक बार अधिकमास आता है जो चंद्र वर्ष और सूर्य वर्ष में अंतर से बनता है। साल 2020 में 160 साल बाद ऐसा संयोग बना है कि अधिकमास अश्विन मास में आया है। अधिकमास के दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्य को करने की मनाही होती है। अधिकमास में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने के साथ भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करने का भी विधान है। इनकी कृपा से जीवन में सकारात्मकता का वास होता है। आज इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि अधिकमास के समय में आप अपनी राशिनुसार कौन से कृष्ण मंत्र का जाप कर सकते हैं।

#Adhikmass2020 #Lordkrishna #Mantra